Begin typing your search...
खामेनेई का हश्र सद्दाम जैसा हो सकता है - इजरायल ने... ... Aaj ki Taaza Khabar; ईरान-इजरायल जंग पर चीन की एंट्री! जिनपिंग ने तोड़ी चुप्पी, पढ़ें 17 जून की बड़ी खबरें
खामेनेई का हश्र सद्दाम जैसा हो सकता है - इजरायल ने चेताया
मध्य-पूर्व में जारी तनातनी के बीच इजरायल ने ईरान को सीधी चेतावनी दी है. इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर इसराइल काट्ज ने मंगलवार को कहा कि अगर ईरान अपने हमलावर रुख से बाज नहीं आया, तो उसके सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई का अंजाम भी सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है. इस बयान के जरिए इजरायल ने ईरान को ये साफ संकेत दिया है कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो उसका नेतृत्व भी अतीत के तानाशाहों की तरह खत्म हो सकता है. यह चेतावनी ऐसे वक्त में आई है जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है और दोनों देश एक-दूसरे को सैन्य स्तर पर ललकार चुके हैं.

