Begin typing your search...

अगर नहीं माना इजरायल तो Advanced हथियारों से... ... Aaj ki Taaza Khabar; ईरान-इजरायल जंग पर चीन की एंट्री! जिनपिंग ने तोड़ी चुप्पी, पढ़ें 17 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-17 11:29:03

अगर नहीं माना इजरायल तो Advanced हथियारों से करेंगे भीषण हमला, तेहरान की चेतावनी

ईरान और इज़रायल के बीच जारी तनाव अब और खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. तेहरान ने सोमवार को एक तीखी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि इज़रायल ने कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई की, तो उसे “भीषण और निर्णायक हमलों” का सामना करना पड़ेगा और इस बार ईरान 'उन्नत हथियारों' का इस्तेमाल करेगा. ईरानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, "हमारे पास ऐसे अत्याधुनिक हथियार हैं जिनका इस्तेमाल अब तक नहीं किया गया है. अगर इज़रायल अपनी आक्रामकता नहीं रोकता, तो हम उनका उपयोग करने में हिचकिचाएंगे नहीं."

और पढ़ें