पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है: अमित... ... Aaj ki Taaza Khabar News Update: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 241 लोगों की मौत, सिर्फ एक शख्स जिंदा बचा; पढ़ें 12 जून की बड़ी खबरें
पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है: अमित शाह
एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज दोपहर अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है. पूरा देश इस दुखद घटना से शोक में है और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. हादसे की सूचना केंद्र सरकार को 10 मिनट के भीतर मिल गई थी. मैंने तुरंत गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री से संपर्क किया. प्रधानमंत्री ने भी तत्काल फोन किया. सभी केंद्रीय और राज्य एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में लगी हैं. विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे. एक जीवित यात्री की जानकारी मिली है, यह कुछ राहत की खबर है. मौतों की पुष्टि डीएनए जांच के बाद की जाएगी. मैंने बचे हुए यात्री से मुलाकात की है.
शाह ने कहा कि विमान में लगभग 1.25 लाख लीटर ईंधन था और उच्च तापमान के चलते किसी को बचा पाना मुश्किल था. मृतकों के शवों की बरामदगी लगभग पूरी हो चुकी है. परिजनों के डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं, विदेशों में रहने वाले परिवारों को भी सूचना दी जा रही है. लगभग 1000 डीएनए टेस्ट किए जाएंगे, और पुष्टि के बाद ही शव सौंपे जाएंगे. समीक्षा बैठक में हर पहलू पर चर्चा हुई है. नागरिक उड्डयन मंत्री ने जांच तेज़ करने के निर्देश दिए हैं.