Begin typing your search...
वाल्मीकि मामला अब CBI को सौंपा गया, कर्नाटक... ... Aaj ki Taaza Khabar: अमेरिका में राधा-कृष्ण मंदिर पर ताबड़तोड़ गोलियां! 30 राउंड फायर; पढ़ें 1 जुलाई की बड़ी खबरें
वाल्मीकि मामला अब CBI को सौंपा गया, कर्नाटक हाईकोर्ट का बड़ा आदेश
कर्नाटक हाईकोर्ट ने चर्चित वाल्मीकि मामला अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का आदेश दिया है. अदालत ने राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (CID) को निर्देश दिया है कि वह इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज़ और सबूत तत्काल CBI को सौंपे. हाईकोर्ट ने CBI को आदेश दिया है कि वह मामले की स्थिति रिपोर्ट (Status Report) विस्तृत रूप में न्यायालय में पेश करे. यह फैसला उस वक्त आया है जब केस की निष्पक्ष जांच को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे.
इस आदेश के साथ ही राज्य सरकार द्वारा की जा रही जांच प्रक्रिया पर रोक लग गई है और अब पूरे मामले की जिम्मेदारी CBI को सौंप दी गई है. अदालत ने यह कदम न्याय प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया है.