Begin typing your search...

कांग्रेस सांसद शशि थरूर, बोले - "मैं अपनी... ... Aaj ki Taaza Khabar: कांग्रेस में खुद को लेकर मतभेद पर बोले शशि थरूर, "मैं अपनी ज़िम्मेदारी निभाऊंगा, चाहे पार्टी की राय कुछ भी हो", 17 मई की बड़ी खबरें

Published on: 2025-05-17 11:47:56

कांग्रेस सांसद शशि थरूर, बोले - "मैं अपनी ज़िम्मेदारी निभाऊंगा, चाहे पार्टी की राय कुछ भी हो"


भारत की वैश्विक आतंकवाद विरोधी पहल को मज़बूती देने के लिए गठित सात संसदीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर करेंगे. हालांकि पार्टी के भीतर उन्हें लेकर कुछ मतभेद की अटकलें हैं, लेकिन थरूर ने इस पर संयमित और स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है. थरूर ने कहा, "मेरी पार्टी नेतृत्व को मेरे सामर्थ्य या उसकी कमी को लेकर जो भी राय है, वह उनकी अपनी है, और इसे स्पष्ट करना उनका काम है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. मुझे जो ज़िम्मेदारी दी गई है, उसके लिए मैं सम्मानित महसूस करता हूं और इसे उसी तरह निभाऊंगा जैसे मैंने अपने पूरे करियर में, चाहे वह संयुक्त राष्ट्र में हो या कांग्रेस पार्टी में हर ज़िम्मेदारी निभाई है." उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल की भूमिका के बारे में कांग्रेस नेतृत्व को पहले ही सूचित कर दिया था. थरूर ने कहा, "दो दिन पहले मुझे पहला कॉल आया था, जिसकी जानकारी मैंने पार्टी को दे दी थी. मैंने संसदीय कार्य मंत्री से भी बात की और उन्हें बताया कि मुझे उम्मीद है कि वे विपक्षी दलों के नेतृत्व से इस पर चर्चा करेंगे. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे ऐसा करेंगे. देश को इस गंभीर मुद्दे पर एकजुट होना ही चाहिए."

और पढ़ें