Begin typing your search...

बिहार में महागठबंधन के पक्ष में लहर है: मीसा भारती... ... Aaj ki Taaza Khabar: चुनाव प्रचार खत्म, 'यहां कोई वैकेंसी नहीं है, नीतीश आज भी और कल भी रहेंगे'; सम्राट चौधरी- पढ़ें 9 नवंबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-11-09 12:44:19

बिहार में महागठबंधन के पक्ष में लहर है: मीसा भारती

आरजेडी नेता मीसा भारती ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद महागठबंधन के पक्ष में लहर साफ दिखाई दे रही है और जनता इस बार बदलाव चाहती है. मीसा ने कहा, “महागठबंधन के नेता और तेजस्वी यादव बिहार में रोजगार और विकास के मुद्दों पर जनता के बीच गए, जबकि एनडीए नेताओं की भाषा और सोच दोनों ही जनता से दूर थी. पहले चरण का मतदान इसका सबूत है कि लोग बदलाव चाहते हैं.” उन्होंने साथ ही चुनाव प्रक्रिया पर भी गंभीर सवाल उठाए.

मीसा भारती ने पूछा, “स्ट्रॉन्ग रूम के CCTV कैमरे बंद क्यों किए गए? समस्तीपुर में वीवीपैट स्लिप्स कैसे मिलीं? चुनाव आयोग को अपने आरओ को निलंबित करने की नौबत क्यों आई?” आरजेडी सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार कुछ न कुछ गड़बड़ करने की फिराक में है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे चौकन्ने और सतर्क रहें ताकि जनादेश की चोरी न हो सके. मीसा ने कहा कि महागठबंधन का एजेंडा रोजगार और विकास है, जबकि एनडीए 'धार्मिक और विभाजनकारी मुद्दों' में उलझी है.

और पढ़ें