Begin typing your search...
मुजफ्फरपुर में 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: भारत तभी विकसित बनेगा जब बिहार विकसित होगा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
मुजफ्फरपुर में 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, वोट न देने पर हमले का आरोप
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के सखौरा पटसारा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 70 वर्षीय शंकर पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह हत्या चुनावी रंजिश के कारण की गई, जबकि पुलिस इसे मामूली विवाद का नतीजा बता रही है.
परिजनों के मुताबिक, शंकर पासवान को राजद (RJD) को वोट न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को वोट दिया था, जिससे आरोपी पक्ष नाराज था. वहीं, पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार विवाद पेड़ का पत्ता तोड़ने को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गया. डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

