Begin typing your search...
आतंकवाद के खिलाफ भारत-चीन एकजुट?#WATCH | Delhi |... ... Aaj ki Taaza Khabar: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, अब तक 22 लोगों की मौत; गृहमंत्री का इस्तीफा- पढ़ें 8 सितंबर की बड़ी खबरें
आतंकवाद के खिलाफ भारत-चीन एकजुट?
भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने कहा कि भारत और चीन दोनों आतंकवाद के शिकार हैं और इस क्षेत्र में दोनों के हित समान हैं. उन्होंने बताया कि आतंकवाद-निरोधक सहयोग को लेकर भारत और चीन के बीच शंघाई सहयोग संगठन (SCO) जैसे बहुपक्षीय मंचों के माध्यम से संवाद बना हुआ है.
राजदूत शू फेइहोंग ने कहा, "चीन और भारत दोनों आतंकवाद के शिकार हैं. हम आतंकवाद के खिलाफ साझा हित रखते हैं. वास्तव में, चीन और भारत ने एससीओ जैसे विभिन्न मंचों के माध्यम से आतंकवाद-रोधी संवाद बनाए रखा है. चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय, जिसमें भारत भी शामिल है, के साथ मिलकर वैश्विक सुरक्षा पहल को लागू करने के लिए तैयार है। हमारा प्रयास आतंकवाद के खतरों का समाधान ढूंढने और क्षेत्रीय व वैश्विक शांति एवं स्थिरता की रक्षा करने का है.

