Begin typing your search...
यूपी में विश्वविद्यालयों‑कॉलेजों की जांच के आदेश,... ... Aaj ki Taaza Khabar: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, अब तक 22 लोगों की मौत; गृहमंत्री का इस्तीफा- पढ़ें 8 सितंबर की बड़ी खबरें
यूपी में विश्वविद्यालयों‑कॉलेजों की जांच के आदेश, गैर‑मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों पर सख्त कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है. प्रत्येक जिले में वरिष्ठ अधिकारियों सहित विशेष टीमों का गठन किया जाएगा, जो संस्थानों की मान्यता, पाठ्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रियाओं की समीक्षा करेंगी. सभी शैक्षणिक संस्थानों को शपथपत्र के माध्यम से यह घोषणा करनी होगी कि वे कौन‑कौन से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम संचालित कर रहे हैं. यदि कोई संस्था गैर‑मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम चला रही पाई जाती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी और छात्रों से वसूली गई पूरी फीस वापस कराई जाएगी. इस जांच की पूरी रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर संबंधित मंडलायुक्त की देखरेख में तैयार कर शासन को भेजनी होगी.