तेज प्रताप यादव को बिहार चुनाव के बीच Y+ सुरक्षा कवर, CRPF कमांडो तैनात
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. गृह मंत्रालय ने यह फैसला सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद लिया, जिसमें उनके खिलाफ संभावित खतरे का जिक्र किया गया था. अब CRPF के कमांडो 24 घंटे तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने खुद गृह मंत्रालय को लिखित रूप में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.