Begin typing your search...
हनीट्रैप में फंसा युवक गिरफ्तार: अंबाला एयरफोर्स... ... Aaj Ki Taza Khabar: टीएमसी का दावा: नोबेल विजेता अमर्त्य सेन को EC में हाजिरी के लिए बुलाया गया- पढ़ें 6 जनवरी की बड़ी खबरें
हनीट्रैप में फंसा युवक गिरफ्तार: अंबाला एयरफोर्स स्टेशन की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था सुनील कुमार
हरियाणा के अंबाला स्थित एयरफोर्स स्टेशन से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाने के आरोप में सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, आरोपी हनीट्रैप के जाल में फंस गया था और सोशल मीडिया के ज़रिए सेना से जुड़ी अहम सूचनाएं साझा कर रहा था.
पुलिस का कहना है कि सुनील कुमार के पाकिस्तानी संपर्कों की गहन जांच की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है, जो आरोपी के मोबाइल फोन, डिजिटल डेटा और सोशल मीडिया चैट्स की बारीकी से जांच कर रही है. जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

