Begin typing your search...
सपा जब सत्ता में थी तो G का मतलब गणेश नहीं, गधा... ... Aaj ki Taaza Khabar: PDA की पाठशाला में G से गधा पढ़ाया जाता है, गणेश नहीं... सपा पर जमकर बरसे सीएम योगी; 6 जुलाई की बड़ी खबरें
सपा जब सत्ता में थी तो G का मतलब गणेश नहीं, गधा कहा: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब समाजवादी पार्टी दुर्भाग्य से सत्ता में आई, तो उन्होंने कहा कि 'G' का मतलब 'गणेश' नहीं बल्कि 'गधा' है. गधे जैसी बुद्धि वालों ने बच्चों के मन में भी इसी तरह की भावना पैदा करने की कोशिश की थी, और आज वे पीडीए पाठशाला में भी यही सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. उनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. उन्होंने कांवड़ यात्रा का भी विरोध किया था. उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित उत्सवों को भी बाधित करने की कोशिश की थी... राज्य को दंगों की आग में झोंक दिया गया था. हर जिले में एक माफिया पैदा हो गया था। एक जिला, एक माफिया समाजवादी पार्टी की देन थी. आज, राज्य दंगा मुक्त है। एक जिला, एक उत्पाद की योजना आई है."

