Begin typing your search...

उत्तराखंड आपदा पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी#WATCH... ... Aaj ki Taaza Khabar: उत्तराखंड आपदा पर CM धामी का आया बयान- जानें क्या कुछ बताया- पढ़ें 5 अगस्त की बड़ी खबरें

Published on: 2025-08-05 15:48:46

उत्तराखंड आपदा पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह ने भी सहायता का आश्वासन दिया है, मैं उनका भी धन्यवाद करता हूं. हमारी प्राथमिकता है कि प्रभावित इलाकों में सभी जरूरी सेवाएं तत्काल बहाल की जाएं.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली विभाग और उत्तराखंड जल विद्युत निगम मिलकर काम कर रहे हैं. “बिजली बहाल करना हमारी प्राथमिकता है, यह आज रात तक पूरा कर लिया जाएगा. इस आपदा में संचार टावर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इन्हें भी जल्द बहाल किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, “जो लोग इस प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे हैं, उनके साथ सरकार पूरी मजबूती से खड़ी है. हम उन्हें हरसंभव मदद प्रदान करेंगे. फिलहाल 70 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और राहत बचाव जारी है.

और पढ़ें