Begin typing your search...
ममता बनर्जी का बीजेपी पर वार: “24 साल से जिस वोटर... ... Aaj ki Taaza Khabar: हारिस रऊफ दो मैच के लिए सस्पेंड, सूर्या पर मैच फीस का 30% जुर्माना, ICC ने सुनाई सजा- पढ़ें 4 नवंबर की बड़ी खबरें
ममता बनर्जी का बीजेपी पर वार: “24 साल से जिस वोटर लिस्ट से जीत रहे थे, वही अब झूठी हो गई?”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'आप पिछले 24 साल से जिस वोटर लिस्ट से जीत रहे थे, उसी से अब आपको दिक्कत हो रही है? अगर ये लिस्ट झूठी है, तो आपकी सरकार भी झूठी है, आपका पद भी झूठा है.”
ममता ने आगे कहा कि बीजेपी हर साल किसी न किसी बहाने जनता को भटकाने की कोशिश करती है. उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि “एक बार आए और नोटबंदी कर दी… उस वक्त मैं पहली थी जिसने इसका विरोध किया था. आज बताइए, क्या काला धन वापस आया? किसका काला धन वापस आया?” मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी झूठ और प्रचार की राजनीति कर रही है, लेकिन बंगाल की जनता अब सब समझ चुकी है.

