Begin typing your search...
“NRC से बिहार को क्या मिला? एक भी विदेशी मतदाता... ... Aaj ki Taaza Khabar: हारिस रऊफ दो मैच के लिए सस्पेंड, सूर्या पर मैच फीस का 30% जुर्माना, ICC ने सुनाई सजा- पढ़ें 4 नवंबर की बड़ी खबरें
“NRC से बिहार को क्या मिला? एक भी विदेशी मतदाता नहीं मिला” : बिहार शरीफ में पवन खेड़ा का हमला
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को एनआरसी (National Register of Citizens) और घुसपैठ को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि “सरकार ने कहा था कि बिहार में हजारों घुसपैठिए हैं, लेकिन अब तक एक भी विदेशी मतदाता नहीं मिला. आखिर बिहार को इस तथाकथित एनआरसी से क्या मिला?”
खेड़ा ने कहा, “बताइए, बिहार को इस एनआरसी से क्या फायदा हुआ? सरकार ने दावा किया था कि लाखों घुसपैठिए अंदर आ गए हैं, लेकिन आज जो ताज़ा आंकड़े आए हैं, उनमें ऐसा कुछ नहीं है. यहां तक कि सीमांचल क्षेत्र - जहां उन्हें सबसे ज्यादा शक था - वहां भी एक भी ऐसा मतदाता नहीं मिला जिसे विदेशी कहा जा सके.”

