Begin typing your search...

मोकामा में की गई टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने ललन सिंह... ... Aaj ki Taaza Khabar: हारिस रऊफ दो मैच के लिए सस्पेंड, सूर्या पर मैच फीस का 30% जुर्माना, ICC ने सुनाई सजा- पढ़ें 4 नवंबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-11-04 05:04:00

मोकामा में की गई टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने ललन सिंह को दिया नोटिस

जेडीयू नेता ललन सिंह के मोकामा में दिए गए विवादित बयान का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और वायरल हुई वीडियो के आधार पर उन्हें नोटिस भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. वीडियो में ललन सिंह सुनने वालों से कह रहे हैं कि "आप सब लोग कमान संभाल लीजिए… एक-दो नेता हैं, उनको घर से निकलने मत दीजिए… अगर बहुत हाथ-पैर जोड़े तो अपने साथ ले जाकर सिर्फ वोट करवा दीजिए". जिस पर आयोग ने आपराधिक प्रभाव और चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की संभावित जांच के संकेत दिए हैं.

स्थानीय स्तर पर यह घटना चुनावी तापमान को और बढ़ा सकती है और विपक्ष तथा नागरिक समूहों ने भी बयान की निंदा की है. चुनाव आयोग के नोटिस के बाद आगे की जांच में वीडियो की प्रामाणिकता, वक्तव्य के संदर्भ तथा जिन लोगों का हवाला दिया गया है उनकी पहचान की पड़ताल की जाएगी; आवश्यक होने पर आगे की कार्रवाइयां भी की जा सकती हैं.

और पढ़ें