खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी ने जताया... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: अगर घुसपैठ सिर्फ बंगाल से ही होती है, तो फिर पहलगाम हमला किसने किया: ममता बनर्जी
खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, “ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन खालिदा जिया के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे.”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर खालिदा जिया के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के विकास के साथ-साथ भारत–बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मुझे 2015 में ढाका में उनसे हुई मेरी गर्मजोशी भरी मुलाकात आज भी याद है. हमें उम्मीद है कि उनकी सोच और विरासत हमारी साझेदारी को आगे भी दिशा देती रहेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

