दिल्ली में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, 3 लोगों... ... Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, 3 लोगों की मौत; जूते की दुकान से उठी थीं लपटें-29 नवंबर की बड़ी खबरें
दिल्ली में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, 3 लोगों की मौत – जूते की दुकान से उठी थीं लपटें
दिल्ली में शनिवार शाम एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. हादसा करीब शाम 6:15 बजे हुआ, जब ग्राउंड फ्लोर पर बनी एक जूते की दुकान से अचानक आग उठी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देखते ही देखते लपटें दुकान से उठकर दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल तक फैल गईं, जिससे पूरा मकान आग की चपेट में आ गया. आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दिल्ली फायर सर्विस की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक अंदर फंसे कई लोग झुलस चुके थे. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है, लेकिन शुरुआती आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से भड़की हो सकती है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इमारत में पर्याप्त अग्निशमन इंतज़ाम नहीं थे, जिसके कारण आग तेजी से फैली.

