Begin typing your search...

मौलाना मदनी के खिलाफ होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई:... ... Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, 3 लोगों की मौत; जूते की दुकान से उठी थीं लपटें-29 नवंबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-11-29 11:51:42

मौलाना मदनी के खिलाफ होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई: VHP 

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रेसिडेंट मौलाना महमूद मदनी के भोपाल में दिए भाषण पर VHP के नेशनल स्पोक्सपर्सन विनोद बंसल ने कहा, "अगर मौलाना मदनी जैसे लीडर, जिन्हें मुस्लिम कम्युनिटी आइडियल मानती है, सभी मुसलमानों को 'जिहादी' कहते हैं, सभी मुसलमानों को ज़ुल्म का शिकार कम्युनिटी कहते हैं और सभी मुसलमानों से 'जिहाद' करने को कहते हैं, जो सभी नॉन-मुसलमानों को 'मुर्दा' कहते हैं - तो मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि क्या सभी फ्रीडम फाइटर्स और आर्मी के जवान 'मुर्दा कौम' हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम होना चाहिए और सुप्रीम काम भी करना चाहिए. क्या वह उन्हें इसके लिए सर्टिफिकेट देंगे? यह 'जिहाद' की इंतहा है. उन्होंने मुस्लिम युवाओं को भड़काया और गुमराह किया है, उन्होंने उन्हें टेररिज्म के रास्ते पर धकेलने की कोशिश की है. सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए. मुस्लिम कम्युनिटी को तय करना चाहिए कि ऐसी भड़काने वाली लीडरशिप उन्हें मंज़ूर है या नहीं..."

और पढ़ें