Begin typing your search...
घने कोहरे का कहर: दिल्ली में 128 फ्लाइट रद्द,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: असम से चुन चुनकर घुसपैठिए निकालेंगे, नौगांव में बोले गृहमंत्री अमित शाह
घने कोहरे का कहर: दिल्ली में 128 फ्लाइट रद्द, जम्मू एयरपोर्ट पर ठप रहा संचालन
घने कोहरे के कारण राजधानी दिल्ली में हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आज कुल 128 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें 64 आगमन और 64 प्रस्थान वाली फ्लाइट शामिल हैं. इसके अलावा 8 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है, जबकि 30 से अधिक फ्लाइट्स देरी से संचालित हो रही हैं. कम दृश्यता के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तर भारत के साथ-साथ जम्मू में भी कोहरे का सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ा है. जम्मू हवाई अड्डा पर सुबह से एक भी विमान लैंड नहीं कर पाया. आज जम्मू पहुंचने वाली 17 फ्लाइट्स और लगभग इतनी ही फ्लाइट्स के यहां से उड़ान भरने का शेड्यूल था, लेकिन घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी के कारण सभी परिचालन प्रभावित रहे. एयरलाइंस ने यात्रियों को उड़ान से पहले स्टेटस जांचने की सलाह दी है.

