Begin typing your search...
बेटे की हिरासत पर बोले जन उन्नयन पार्टी प्रमुख... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: असम से चुन चुनकर घुसपैठिए निकालेंगे, नौगांव में बोले गृहमंत्री अमित शाह
बेटे की हिरासत पर बोले जन उन्नयन पार्टी प्रमुख हुमायूं कबीर
कोलकाता में जन उन्नयन पार्टी के प्रमुख हुमायूं कबीर ने अपने बेटे की पुलिस हिरासत पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह एक छोटा-सा मामला था, जब उनके पीएसओ जुम्मा खान अचानक उनके कार्यालय में आ गए और घर जाने की छुट्टी मांगने लगे. हुमायूं कबीर के अनुसार, उनसे बाहर जाने को कहा गया था, लेकिन पीएसओ के अड़े रहने पर उन्हें बाहर निकाल दिया गया, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करा दी.
हुमायूं कबीर ने कहा कि इसी शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस ने उनके बेटे को हिरासत में लिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस जो भी कार्रवाई करना चाहती है, कर सकती है और वे इस पूरे मामले को बातचीत के जरिए सुलझाएंगे. हुमायूं कबीर ने यह भी बताया कि उन्होंने बेलडांगा के एसडीपीओ से इस मामले में बातचीत कर ली है.

