Begin typing your search...
किसी भी मुद्दे पर कंडीशनल डिस्कशन नहीं हो सकता,... ... Aaj ki Taaza Khabar: कांग्रेस में हर कोई CM पद का दावेदार है... सिद्धारमैया-शिवकुमार विवाद पर गौरव बल्लभ ने कसा तंज- 28 नवंबर की बड़ी खबरें
किसी भी मुद्दे पर कंडीशनल डिस्कशन नहीं हो सकता, SIR पर पूरी चर्चा होनी चाहिए: किरेन रिजिजू
पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर किरेन रिजिजू के आने वाले विंटर सेशन पर दिए बयान पर कांग्रेस MP सैयद नसीर हुसैन ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि पार्लियामेंट किसी भी सब्जेक्ट पर कंडीशनल डिबेट करती है. किसी भी मुद्दे पर कंडीशनल डिस्कशन नहीं हो सकता. SIR पर पूरी चर्चा होनी चाहिए. इसके फायदे, नुकसान, नुकसान और पॉजिटिव बातें, इसका गलत इस्तेमाल कैसे हो रहा है, और SIR का इस्तेमाल करके चुनाव कैसे जीते जा रहे हैं. इसके हर पहलू पर चर्चा होनी चाहिए... यह सरकार रोक लगाने में यकीन रखती है. यह लोगों की भावनाओं से खेलती है. लोग अपनी भावनाओं को अपने तरीके से ज़ाहिर नहीं कर सकते। यह सरकार इसी पर इतना फोकस कर रही है क्योंकि वह दूसरे मुद्दों पर बहस को रोकना चाहती है..."

