Begin typing your search...

BJP को गरीब और आम लोगों से नफ़रत है: LoP... ... Aaj ki Taaza Khabar: कांग्रेस में हर कोई CM पद का दावेदार है... सिद्धारमैया-शिवकुमार विवाद पर गौरव बल्लभ ने कसा तंज- 28 नवंबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-11-28 11:23:54

BJP को गरीब और आम लोगों से नफ़रत है: LoP आतिशी

दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्ड में उपचुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की LoP आतिशी ने शालीमार बाग में रोड शो किया.  इस दौरान उन्होंने कहा, "10 महीने में BJP MLA और BJP सरकार ने नारायणा वार्ड को बर्बाद कर दिया है. सड़क बनाने, पार्क और लाइटिंग जैसे मंज़ूर प्रोजेक्ट रुके हुए हैं, क्योंकि BJP को गरीब और आम लोगों से नफ़रत है. मैं उन 12 वार्ड के लोगों से अपील करती हूं जहां उपचुनाव हो रहे हैं कि वे BJP के कुशासन के खिलाफ वोट करें."

और पढ़ें