पेरिस के लूव्र म्यूजियम से 850 करोड़ की ज्वेलरी... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिहार को ठगने आ रहे प्रधानमंत्री... तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर साधा निशाना- पढ़ें 26 अक्टूबर की बड़ी खबरें
पेरिस के लूव्र म्यूजियम से 850 करोड़ की ज्वेलरी चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार! 8 मिनट में अंजाम दी गई बड़ी वारदात
फ्रांस की राजधानी पेरिस के मशहूर लूव्र म्यूजियम (Louvre Museum) से कीमती जवाहरात चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह वारदात 19 अक्टूबर को हुई थी, जब चोरों ने म्यूजियम से 8 बेशकीमती गहनों को चुरा लिया, जिनकी कीमत करीब 102 मिलियन डॉलर (लगभग 850 करोड़ रुपये) बताई जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरों ने दिनदहाड़े एक क्रेन की मदद से ऊपर की खिड़की तोड़ी और फिर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए. इस वारदात ने पूरे फ्रांस को हिला दिया है, जिसे लोग “राष्ट्रीय शर्म” बता रहे हैं.
सिर्फ 8 मिनट में हुआ हाई-प्रोफाइल हीस्ट
पेरिस की अभियोजक लॉरेंस बेकुआ (Laurence Beccuau) के मुताबिक, आरोपियों ने एक कंपनी को धोखे से फंसाकर उसकी बास्केट लिफ्ट (क्रेन ट्रक) हासिल की. उन्होंने कंपनी से मिलने का झूठा अपॉइंटमेंट सेट किया और धमकी देकर वाहन लेकर फरार हो गए, हालांकि किसी तरह की हिंसा नहीं की गई. यह वाहन चोरी पेरिस से 20 किलोमीटर दूर लूव्र्स (Louvres) शहर से हुई थी. यह 8 मिनट में अंजाम दी गई चोरी अब फ्रांस के इतिहास की सबसे बड़ी कला चोरी में से एक मानी जा रही है.

