Begin typing your search...

कोरल सागर में 6.0 तीव्रता का आया भूकंप, वानुआतु से... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिहार को ठगने आ रहे प्रधानमंत्री... तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर साधा निशाना- पढ़ें 26 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-26 03:56:17

कोरल सागर में 6.0 तीव्रता का आया भूकंप, वानुआतु से लेकर म्यांमार तक हिली धरती

रविवार सुबह कोरल सागर में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे वानुआतु समेत आसपास के क्षेत्रों में लोगों में दहशत फैल गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह झटका सुबह 4:58 बजे महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र 12.34° दक्षिण अक्षांश और 166.46° पूर्व देशांतर पर था, जिसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर रही. यह स्थान वानुआतु की राजधानी पोर्ट विला से लगभग 643 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित है.

अब तक किसी तरह के नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां सतर्क हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सतह के पास आने वाले भूकंप अधिक खतरनाक हो सकते हैं क्योंकि इनके झटके सीधे इमारतों और जमीन को प्रभावित करते हैं. इस बीच म्यांमार में भी हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए.

और पढ़ें