Begin typing your search...
शौर्य दिवस 2025: 10,000 से अधिक लोगों ने देशभक्ति... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिहार को ठगने आ रहे प्रधानमंत्री... तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर साधा निशाना- पढ़ें 26 अक्टूबर की बड़ी खबरें
शौर्य दिवस 2025: 10,000 से अधिक लोगों ने देशभक्ति की दौड़ में लिया हिस्सा
दिल्ली में 79वें शौर्य दिवस के अवसर पर भारतीय सेना ने ‘शौर्य वीर रन फॉर इंडिया 2025’ का भव्य आयोजन किया. थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 3 किलोमीटर लंबी इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम देश के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को सलाम करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें देशभक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला.
इस कार्यक्रम में 10,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें सेना के अधिकारी, जवान, पेशेवर एथलीट, फिटनेस प्रेमी और आम नागरिक शामिल थे. दौड़ के दौरान देशभक्ति गीतों की धुनों के बीच लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. आयोजन का मकसद युवाओं में फिटनेस और राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देना था.

