दिल्ली में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, लोधी रोड... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिहार को ठगने आ रहे प्रधानमंत्री... तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर साधा निशाना- पढ़ें 26 अक्टूबर की बड़ी खबरें
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, लोधी रोड में सांस लेना हुआ मुश्किल
दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. लोधी रोड इलाके में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 287 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. हवा में धूल और धुएं की मात्रा बढ़ने से लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली प्रशासन ने ट्रकों और वॉटर स्प्रिंकलर्स के माध्यम से सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू किया है.
इसी तरह, दिल्ली के इंडिया गेट और उसके आसपास के क्षेत्रों में AQI 325 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में शामिल है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्तर की वायु गुणवत्ता से बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन रोगियों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है. पर्यावरण विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और मास्क का इस्तेमाल करें.

