मुरादाबाद के मदरसे में ‘वर्जिनिटी प्रमाणपत्र’... ... Aaj ki Taaza Khabar: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में भीषण गोलीबारी! 2 की मौत और 13 लोग घायल- पढ़ें 25 अक्टूबर की बड़ी खबरें
मुरादाबाद के मदरसे में ‘वर्जिनिटी प्रमाणपत्र’ मांगने पर मंत्री जयवीर सिंह बोले- अवैध मदरसों पर होगी सख्त कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से भाजपा विधायक और राज्य मंत्री जयवीर सिंह ने मुरादाबाद के उस मदरसे के मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें लड़कियों से ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’ मांगा गया था. मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अक्सर अवैध और गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों में होती हैं, और सरकार इन पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है. जयवीर सिंह ने कहा, “हर मदरसे में इस तरह की स्थिति बनती है. सरकार मान्यता प्राप्त मदरसों को व्यवस्थित करने और अवैध मदरसों की मान्यता रद्द कर उन्हें बंद कराने की दिशा में काम कर रही है. इस तरह की घटनाएं अक्सर उन्हीं मदरसों में देखने को मिलती हैं जो बिना अनुमति के संचालित होते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मान्यता प्राप्त मदरसों में शिक्षा का स्तर ऊंचा रहे और सभी संस्थान तय मानकों के अनुसार काम करें. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर बोलते हुए जयवीर सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार बनाएगी, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का जादू एक बार फिर असर दिखाएगा.

