Begin typing your search...

थाईलैंड की राजमाता सिरीकित का 93 वर्ष की उम्र में... ... Aaj ki Taaza Khabar: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में भीषण गोलीबारी! 2 की मौत और 13 लोग घायल- पढ़ें 25 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-25 03:41:35

थाईलैंड की राजमाता सिरीकित का 93 वर्ष की उम्र में निधन

थाईलैंड की राजमाता सिरीकित का शुक्रवार को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे देश की सबसे सम्मानित और प्रिय हस्तियों में से एक थीं. राजमाता सिरीकित ने अपने जीवन में ग्रामीण गरीबों की मदद, पारंपरिक थाई शिल्पकला के संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के लिए कई शाही परियोजनाओं का नेतृत्व और पर्यवेक्षण किया.

उनके निधन से थाईलैंड में गहरा शोक छा गया है. उन्हें “जनता की राजमाता” कहा जाता था, क्योंकि उन्होंने सामाजिक कल्याण, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी.

और पढ़ें