Begin typing your search...

ग्रे लिस्ट से बाहर होना आतंक को फंड करने से बचाव... ... Aaj ki Taaza Khabar: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में भीषण गोलीबारी! 2 की मौत और 13 लोग घायल- पढ़ें 25 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-25 02:17:30

ग्रे लिस्ट से बाहर होना आतंक को फंड करने से बचाव की ढाल नहीं, FATF की पाक को चेतावनी

वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) ने पाकिस्तान को आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों पर सख्त चेतावनी दी है. FATF ने कहा है कि अक्टूबर 2022 में ग्रे लिस्ट से हटना पाकिस्तान के लिए “आतंक वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग” से बचाव की कोई गारंटी नहीं है.

यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने कथित तौर पर अपने शीर्ष कमांडरों के परिजनों के नेतृत्व में एक “महिला-केंद्रित अभियान” शुरू किया है. रिपोर्टों के अनुसार, संगठन डिजिटल वॉलेट्स के जरिए नए प्रशिक्षण शिविरों के लिए फंड जुटा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अनुसार, ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म धार्मिक शिक्षा या सामुदायिक वेबिनार के रूप में खुद को पेश करते हैं, जिससे वे वित्तीय निगरानी से बच निकलने की कोशिश करते हैं. FATF के अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कदम वैश्विक आतंक वित्तपोषण की निगरानी व्यवस्था को चुनौती देते हैं और पाकिस्तान की प्रतिबद्धता पर सवाल खड़ा करते हैं कि उसने वाकई आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है या नहीं.

और पढ़ें