Begin typing your search...

जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और... ... Aaj ki Taaza Khabar: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में भीषण गोलीबारी! 2 की मौत और 13 लोग घायल- पढ़ें 25 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-25 01:49:13

जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा: संयुक्त राष्ट्र में भारत का कड़ा जवाब

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में पाकिस्तान के बयान पर भारत ने तीखा जवाब दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि परवथनेनी हरीश ने कहा, “जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक ढांचे के तहत अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग करते हैं, जो पाकिस्तान के लिए एक “अपरिचित अवधारणा” है.

हरीश ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि “पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन हो रहे हैं, जहां लोग सैन्य दमन और संसाधनों के अवैध दोहन के खिलाफ खुलकर विरोध कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि भारत “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना से प्रेरित होकर पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है और वैश्विक न्याय, गरिमा, अवसर व समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है. भारत ने हमेशा Global South के देशों के साथ खड़े रहकर बहुपक्षवाद, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और साझेदारी का समर्थन किया है. हरीश ने सभी सदस्य देशों से आह्वान किया कि वे मिलकर एक नए युग के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र को सशक्त और प्रासंगिक बनाने के लिए साथ आएं.

और पढ़ें