Begin typing your search...
जेडीयू के संजय झा का कांग्रेस पर तंज- '16 दिन की... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिहार के लोग जंगलराज वालों को भूलने वाले नहीं, पीएम मोदी बोले- स्थिरता में तेज विकास होता है- पढ़ें 23 अक्टूबर की बड़ी खबरें
जेडीयू के संजय झा का कांग्रेस पर तंज- '16 दिन की यात्रा करने वाले ‘SIR’ कहां गए?
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, “एनडीए ने बार-बार कहा है कि एनडीए का चेहरा और नेता केवल नीतीश कुमार हैं. लेकिन कांग्रेस का नेता कहां है, जो चुनाव के दौरान 16 दिन की यात्रा कर रहा था? वो ‘SIR’ अब कहां गायब हो गए?” संजय झा ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एक और “भ्रष्ट परिवार” को नेता घोषित कर रहे हैं, जिसे बिहार की जनता अब कभी वोट नहीं देगी. उन्होंने कहा, “इनकी गठबंधन राजनीति सिर्फ स्वार्थ से भरी है. यह ऐसा गठबंधन है जिसमें अंदरूनी कलह ही चलती रहती है. जब ये पांच-छह पार्टियों का गठबंधन नहीं संभाल सकते, तो बिहार के 13 करोड़ लोगों को कैसे संभालेंगे?”

