Begin typing your search...

असम में हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा एलान: दो-बच्चे... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिहार के लोग जंगलराज वालों को भूलने वाले नहीं, पीएम मोदी बोले- स्थिरता में तेज विकास होता है- पढ़ें 23 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-23 13:44:09

असम में हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा एलान: दो-बच्चे नीति से राहत, शिक्षकों के ट्रांसफर और नेली नरसंहार रिपोर्ट पर कैबिनेट का फैसला

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य कैबिनेट की अहम बैठक के बाद कई बड़े फैसलों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि अब महिला शिक्षक 5 साल की सेवा के बाद और पुरुष शिक्षक 7 साल की सेवा के बाद ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे. सीएम सरमा ने आगे कहा कि असम सरकार ने जनजातीय, चाय बागान और मोरन-माटक समुदाय को दो-बच्चे नीति (Two-Child Policy) से राहत देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, राज्य सरकार ने चाय बागान समुदाय को भूमि अधिकार (Land Rights) देने के प्रस्ताव पर भी गंभीर चर्चा की है.

और पढ़ें