Begin typing your search...
कोयंबटूर में करंट की चपेट में आने से जंगली हाथी की... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिहार के लोग जंगलराज वालों को भूलने वाले नहीं, पीएम मोदी बोले- स्थिरता में तेज विकास होता है- पढ़ें 23 अक्टूबर की बड़ी खबरें
कोयंबटूर में करंट की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक दर्दनाक हादसे में जंगली हाथी की मौत हो गई. यह घटना कुप्पेपालयम गांव के पास हुई, जहां एक नए बिजली के खंभे से टकराने के बाद हाथी बिजली के तारों में फंस गया. कोयंबटूर वन विभाग के अनुसार, यह इलाका पोलुवमपट्टी रेंज के बाहर सार्वजनिक सड़क के किनारे स्थित है और यह स्थान जंगल से करीब 500 मीटर दूर है.
वन विभाग ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब 5 बजे हुआ, जब बगल के बागान के मालिक ने हाथी को बिजली की तारों में फंसा देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचित किया. मृत हाथी की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने बिजली विभाग के साथ मिलकर घटना की जांच के आदेश दिए हैं.