Begin typing your search...

दिल्ली की हवा तीसरे दिन भी जहरीली, आनंद विहार में... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिहार के लोग जंगलराज वालों को भूलने वाले नहीं, पीएम मोदी बोले- स्थिरता में तेज विकास होता है- पढ़ें 23 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-23 02:53:01

दिल्ली की हवा तीसरे दिन भी जहरीली, आनंद विहार में AQI 428 दर्ज

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बुधवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 4 बजे तक दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 353 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है.

दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा को पार कर गया है. आनंद विहार में AQI 428 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह प्रदूषण स्तर सांस से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक है. प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों ने लोगों को सुबह और शाम के समय खुले में गतिविधियां सीमित करने की सलाह दी है.

और पढ़ें