रूस ने यूक्रेन पर एक हफ्ते में 1,300 ड्रोन दागे,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ‘महाविभाजन अघाड़ी’ टूटने की कगार पर, INDIA गठबंधन में ट्रिपल तलाक तय: शहजाद पूनावाला का तीखा हमला
रूस ने यूक्रेन पर एक हफ्ते में 1,300 ड्रोन दागे, भीषण हमलों का सामना कर रहा देश: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार और भीषण हमले किए जा रहे हैं. जेलेंस्की के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में रूस ने यूक्रेन पर करीब 1,300 ड्रोन, लगभग 1,200 गाइडेड बम और 9 मिसाइलें दागीं. उन्होंने बताया कि ओडेसा क्षेत्र और दक्षिणी यूक्रेन को खास तौर पर निशाना बनाया गया है, जहां रूसी हमलों से भारी नुकसान हुआ है. जेलेंस्की ने कहा कि आपात सेवाएं प्रभावित इलाकों में सामान्य जीवन बहाल करने के लिए लगातार काम कर रही हैं.
अंतरराष्ट्रीय समर्थन का जिक्र करते हुए जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच X पर बताया कि यूरोपीय परिषद ने 2026–27 के लिए 90 अरब यूरो की सहायता राशि आवंटित की है. इसके अलावा नॉर्वे और जापान से सहायता पैकेज मिले हैं और पुर्तगाल के साथ समुद्री ड्रोन को लेकर एक समझौता हुआ है. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन कई स्तरों पर इस “रूसी आतंक” का मुकाबला कर रहा है और अमेरिका–यूक्रेन की बातचीत करने वाली टीमें सम्मानजनक शांति के रास्ते तलाश रही हैं. उन्होंने कहा कि युद्ध से किसी को लाभ नहीं होता और यूक्रेन को अपनी रक्षा क्षमताएं मजबूत करनी होंगी, ताकि कूटनीति को खून-खराबा खत्म करने का अवसर मिल सके.

