Begin typing your search...

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने T20 लीग का किया ऐलान,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ‘महाविभाजन अघाड़ी’ टूटने की कगार पर, INDIA गठबंधन में ट्रिपल तलाक तय: शहजाद पूनावाला का तीखा हमला

Published on: 2025-12-22 02:42:03

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने T20 लीग का किया ऐलान, 2026 में शुरू होगी अफगानिस्तान प्रीमियर लीग

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक नई T20 लीग की घोषणा की है, जिसका नाम अफगानिस्तान प्रीमियर लीग होगा. इस लीग में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी और इसका पहला सीजन अक्टूबर 2026 के आसपास आयोजित किए जाने की योजना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर सुविधाएं और भागीदारी सुनिश्चित की जा सके.

रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इससे पहले साल 2018 में भी इसी नाम से एक T20 लीग शुरू कर चुका है, लेकिन भुगतान से जुड़ी समस्याओं के कारण उसे बंद करना पड़ा था. उस सीजन में क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम और शाहिद अफरीदी जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारे खेलते नजर आए थे. अब बोर्ड एक बार फिर लीग को नए सिरे से शुरू कर अफगान क्रिकेट को वैश्विक मंच पर और मजबूत करने की तैयारी में है.

और पढ़ें