राज्यसभा सीट को लेकर जीतन राम मांझी की मांग, बोले-... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ‘महाविभाजन अघाड़ी’ टूटने की कगार पर, INDIA गठबंधन में ट्रिपल तलाक तय: शहजाद पूनावाला का तीखा हमला
राज्यसभा सीट को लेकर जीतन राम मांझी की मांग, बोले- हमारा हक मिलना चाहिए
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने आगामी राज्यसभा चुनावों को लेकर अपनी पार्टी के लिए एक सीट की मांग की है. गया जी में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि खबरों में बताया जा रहा है कि JDU को दो राज्यसभा सीटें, BJP को दो और LJP (Ram Vilas) को एक सीट दी जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) का स्थान कहां है.
मांझी ने कहा कि 2024 के चुनावों के दौरान उनकी पार्टी से दो लोकसभा सीटों और एक राज्यसभा सीट का वादा किया गया था. उन्होंने बताया कि लोकसभा की एक सीट उन्हें मिली, जिसे पार्टी ने जीता भी, और मंत्री पद दिए जाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया. हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि राज्यसभा की सीट अभी भी बकाया है और अप्रैल में होने वाले राज्यसभा चुनावों में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को एक सीट मिलनी चाहिए. मांझी ने जोर देकर कहा कि यही उनकी पार्टी की स्पष्ट और जायज मांग है.

