Begin typing your search...

कट्टरपंथ के बढ़ते असर पर शेख हसीना की चेतावनी:... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ‘महाविभाजन अघाड़ी’ टूटने की कगार पर, INDIA गठबंधन में ट्रिपल तलाक तय: शहजाद पूनावाला का तीखा हमला

Published on: 2025-12-22 01:55:13

कट्टरपंथ के बढ़ते असर पर शेख हसीना की चेतावनी: बांग्लादेश की धर्मनिरपेक्षता खतरे में

एएनआई को दिए ईमेल इंटरव्यू में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में बढ़ते इस्लामवादी प्रभाव और सुरक्षा चिंताओं पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि उनकी यह चिंता उन लाखों बांग्लादेशियों की भी है, जो एक सुरक्षित और धर्मनिरपेक्ष बांग्लादेश को पसंद करते हैं. शेख हसीना ने आरोप लगाया कि यूनुस ने कैबिनेट में चरमपंथियों को जगह दी है, दोषी आतंकियों को जेल से रिहा किया गया है और अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़े समूहों को सार्वजनिक जीवन में भूमिका निभाने की छूट दी गई है.

शेख हसीना ने कहा कि यूनुस कोई राजनेता नहीं हैं और उन्हें एक जटिल देश को चलाने का अनुभव नहीं है. उनका डर है कि कट्टरपंथी ताकतें यूनुस को एक “स्वीकार्य चेहरा” बनाकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पेश कर रही हैं, जबकि अंदरखाने संस्थानों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यह स्थिति न सिर्फ बांग्लादेश, बल्कि भारत और पूरे दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है. शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेशी राजनीति का धर्मनिरपेक्ष चरित्र उसकी सबसे बड़ी ताकत रहा है और इसे कुछ “मूर्ख चरमपंथियों” के हाथों कुर्बान नहीं होने दिया जा सकता.

और पढ़ें