Begin typing your search...
गणतंत्र दिवस परेड में रचेगा इतिहास, CRPF की महिला... ... Aaj Ki Taza Khabar: 'अमेरिका को अलावा ग्रीनलैंड को कोई नहीं बचा सकता'; दावोस में ट्रंप ने क्या-क्या कहा? पढ़ें 21 जनवरी की बड़ी खबरें
गणतंत्र दिवस परेड में रचेगा इतिहास, CRPF की महिला अफसर सिमरन बाला करेंगी पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व
जम्मू-कश्मीर की रहने वाली 26 वर्षीय CRPF असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगी. इस दौरान वह CRPF की एक पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. यह पल ऐतिहासिक होगा, क्योंकि पहली बार किसी महिला अधिकारी को गणतंत्र दिवस परेड में CRPF की पुरुष टुकड़ी की कमान सौंपी गई है.
अधिकारियों के मुताबिक, असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला इस राष्ट्रीय समारोह में 140 से अधिक पुरुष जवानों की टुकड़ी को कमांड करेंगी. उनका यह नेतृत्व न केवल CRPF बल्कि देश की सुरक्षा बलों में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और सशक्त नेतृत्व का प्रतीक माना जा रहा है. यह उपलब्धि युवा महिला अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी.

