Begin typing your search...

चिराग पासवान का दावा: 'अगले पांच साल में बिहार को... ... Aaj ki Taaza Khabar: ये कितना अजीब है कि मुझे इस देश में सुरक्षा में रहना पड़ रहा है...कनाडा में भारतीय दूत ने चिंता जताई- पढ़ें 20 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-20 11:26:25

चिराग पासवान का दावा: 'अगले पांच साल में बिहार को बनायेंगे पहले, बिहारी को पहले'

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पास यह दृष्टि है कि समाज के हर व्यक्ति को कैसे सशक्त बनाया जा सकता है, और उसी दृष्टि के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. हम अगले पांच साल में बिहार के लिए सुनहरी इतिहास लिखने जा रहे हैं. अगले पांच साल में हम बिहार को बदलने का काम करेंगे. औद्योगिकीकरण से लेकर बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य तक, ताकि कोई बिहारी बिहार छोड़ने पर मजबूर न हो. हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं… मैं तब तक नहीं रुकूँगा जब तक बिहार को पहले और बिहारी को पहले न बना दूँ."

और पढ़ें