Begin typing your search...
दिल्ली की हवा आज भी बेहद खराब, AQI 398, कई इलाकों... ... Aaj Ki Taza Khabar: PM के मूल मंत्र से जनमानस जुड़ा, सामान्य कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद : BJP अध्यक्ष नितिन नबीन
दिल्ली की हवा आज भी बेहद खराब, AQI 398, कई इलाकों में 450 के करीब
राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति आज भी गंभीर बनी हुई है. आज औसत AQI 398 दर्ज किया गया, जो ‘वेरी पुअर’ श्रेणी में आता है. प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए हालात ज्यादा चिंताजनक बने हुए हैं.
दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया है. आनंद विहार में AQI 445 जबकि अशोक विहार में 448 तक पहुंच गया. कुछ अन्य क्षेत्रों में भी प्रदूषण का स्तर 450 के आसपास दर्ज किया गया है. विशेषज्ञों ने लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी है, वहीं प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग तेज हो गई है.

