Begin typing your search...
नोबेल नहीं मिला तो बदला सुर! ट्रंप ने नॉर्वे पीएम... ... Aaj Ki Taza Khabar: PM के मूल मंत्र से जनमानस जुड़ा, सामान्य कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद : BJP अध्यक्ष नितिन नबीन
नोबेल नहीं मिला तो बदला सुर! ट्रंप ने नॉर्वे पीएम से कहा- अब ग्रीनलैंड पर पूरा कंट्रोल चाहिए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान चौंकाने वाला बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने के बाद उन्हें शांति को प्राथमिकता देने की कोई खास ज़रूरत महसूस नहीं होती और इसी संदर्भ में उन्होंने ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नियंत्रण की अपनी पुरानी मांग को दोहराया. उनके इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई बहस छेड़ दी है.
ट्रंप का यह रुख ऐसे समय सामने आया है, जब ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच पहले से ही संवेदनशीलता बनी हुई है. ग्रीनलैंड रणनीतिक और प्राकृतिक संसाधनों के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है. ट्रंप के इस बयान को कूटनीतिक दबाव बढ़ाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि आलोचकों का कहना है कि ऐसे बयानों से वैश्विक स्थिरता और सहयोग पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

