Begin typing your search...

बंदरगाह सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम, Bureau of Port... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: हर फैसले का विरोध करना राहुल गांधी की आदत... VB-G RAM G Bill पर विपक्ष के हंगामे पर बोले ललन सिंह

Published on: 2025-12-19 07:25:54

बंदरगाह सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम, Bureau of Port Security के गठन की तैयारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहाजों और बंदरगाह परिसरों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक विशेष निकाय ब्यूरो ऑफ पोर्ट सिक्योरिटी (BoPS) के गठन को लेकर अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री भी मौजूद रहे. बैठक का उद्देश्य देशभर में बंदरगाहों की सुरक्षा व्यवस्था को एक मजबूत और संगठित ढांचे के तहत लाना था.

बैठक के दौरान अमित शाह ने देश में एक सुदृढ़ पोर्ट सिक्योरिटी फ्रेमवर्क तैयार करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा इंतजाम जोखिम के स्तर के आधार पर चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाएं. इसमें बंदरगाहों की संवेदनशीलता, व्यापारिक महत्व, भौगोलिक स्थिति और अन्य जरूरी पहलुओं को ध्यान में रखा जाए, ताकि हर बंदरगाह पर उसकी जरूरत के मुताबिक प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.

और पढ़ें