Begin typing your search...
मणिपुर ‘आजादी’ ऐलान केस में ED की बड़ी कार्रवाई,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर भड़की BJP, शहनवाज़ हुसैन बोले - कांग्रेस माफी मांगे
मणिपुर ‘आजादी’ ऐलान केस में ED की बड़ी कार्रवाई, इंफाल में 5 ठिकानों पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मणिपुर से जुड़े एक गंभीर राष्ट्रविरोधी मामले में बड़ी कार्रवाई शुरू की है. एजेंसी ने याम्बेम बीरेन, जो खुद को “मणिपुर स्टेट काउंसिल का मुख्यमंत्री” बताता है, और नरेन्गबाम समरजीत, जो स्वयं को “मणिपुर स्टेट काउंसिल का विदेश एवं रक्षा मंत्री” घोषित करता रहा है, के ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, यह तलाशी अभियान इंफाल स्थित पांच अलग-अलग परिसरों में चलाया जा रहा है. ये सभी ठिकाने सलाइ ग्रुप ऑफ कंपनियों से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिनके ये दोनों प्रमुख चेहरे माने जाते हैं. मामला साल 2019 में लंदन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ा है, जहां याम्बेम बीरेन और नरेन्गबाम समरजीत ने सार्वजनिक रूप से खुद को मणिपुर की तथाकथित सरकार के शीर्ष पदों पर बताते हुए भारत से मणिपुर की ‘आजादी’ का ऐलान किया था.

