Begin typing your search...
दिल्ली DHAULA KUAN हादसे में BMW ड्राइवर महिला की... ... Aaj ki Taaza Khabar: ट्रंप ने यूरोप को चेतावनी दी- 'रूस से तेल खरीदना बंद करो', ज़ेलेंस्की से कहा- 'समझौता करना होगा'- पढ़ें 16 सितंबर की बड़ी खबरें
दिल्ली DHAULA KUAN हादसे में BMW ड्राइवर महिला की जमानत याचिका 17 सितंबर को होगी सुनवाई
दिल्ली के धौला कुआं इलाके में एक वरिष्ठ वित्त मंत्रालय अधिकारी को बाइक से टक्कर मारकर उनकी मौत के आरोप में गिरफ्तार महिला ने दिल्ली की अदालत में जमानत की अर्जी दी है. महिला ने दावा किया है कि यह एक हादसा था और इसमें किसी तरह की लापरवाही शामिल नहीं थी. अदालत 17 सितंबर को इस जमानत याचिका पर सुनवाई करने की संभावना है.

