Begin typing your search...
BCCI ने Apollo Tyres को बनाया टीम इंडिया का नया... ... Aaj ki Taaza Khabar: ट्रंप ने यूरोप को चेतावनी दी- 'रूस से तेल खरीदना बंद करो', ज़ेलेंस्की से कहा- 'समझौता करना होगा'- पढ़ें 16 सितंबर की बड़ी खबरें
BCCI ने Apollo Tyres को बनाया टीम इंडिया का नया लीड स्पॉन्सर
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए नया लीड स्पॉन्सर चुन लिया है. Dream11 से अलग होने के बाद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को Apollo Tyres के साथ समझौते की पुष्टि की. यह Apollo Tyres का भारतीय क्रिकेट में पहला कदम होगा. इस साझेदारी की अवधि दो और आधे साल की होगी, जो मार्च 2028 तक चलेगी. समझौते के तहत, Apollo Tyres का लोगो भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के जर्सी पर सभी फॉर्मेट्स में दिखेगा.

