जैसलमेर बस हादसा: 19 शवों की पहचान, अब तक 22... ... Aaj ki Taaza Khabar: खेसारीलाल यादव को RJD ने दिया टिकट, छपरा से लड़ेंगे चुनाव- 16 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Published on: 2025-10-16 13:38:45
जैसलमेर बस हादसा: 19 शवों की पहचान, अब तक 22 मौतें, 13 घायल उपचाराधीन
#WATCH | Jodhpur, Rajasthan: On the Jaisalmer bus incident, Jodhpur DM Gaurav Agrawal says, "In the Jaisalmer bus incident, a total of 19 unidentified bodies had arrived. Out of those 19, 18 have been identified. Out of those 18, post-mortem has been conducted on 17 bodies and… pic.twitter.com/XqXYlz60Ew
जैसलमेर बस हादसे के बाद जोधपुर के जिला मजिस्ट्रेट गौरव अग्रवाल ने जान-माल की स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे में कुल 19 अनजान शव पहुंचे थे. इनमें से 18 की पहचान हो चुकी है, और 17 शवों का पोस्टमॉर्टम कर उनके परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जा चुका है. 18वें मृतक के परिवार भी पहुंच चुके हैं और जल्द ही शव उन्हें सौंप दिया जाएगा. बाकी एक शव के संबंध में DM अग्रवाल ने अनुरोध किया कि अगर आप उस बस के यात्री थे और आपकी स्थिति अभी तक अज्ञात है, तो कृपया हेल्पलाइन नंबर या महात्मा गांधी अस्पताल से संपर्क करें, ताकि DNA जांच के जरिए पहचान की जा सके. इस दुखद हादसे में अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 13 घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने परिवारों की सहायता और स्थिति की निगरानी जारी रखने की जानकारी दी.