Omar Abdullah ने क्या कुछ कहा? जम्मू-कश्मीर के... ... Aaj ki Taaza Khabar: इंदौर हादसे से दहशत! भागते-भागते गिरते लोग, ट्रक ने रौंदी जिंदगी कई घायल, दो की मौत- पढ़ें 15 सितंबर की बड़ी खबरें
Omar Abdullah ने क्या कुछ कहा?
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में कहा कि सवालकोट पावर प्रोजेक्ट को राजनीति की भेंट चढ़ा दिया गया और इसी वजह से अब इसे दोबारा शुरू करना बेहद मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि "आज लागत बहुत बढ़ चुकी है, लेकिन इसके बावजूद हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सके, क्योंकि इससे जम्मू-कश्मीर में 1100 मेगावाट से अधिक बिजली पैदा होगी."
राज्य के दर्जे (Statehood) पर बोलते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमने राज्य का दर्जा वापस दिलाने की मांग करना बंद नहीं किया है. मैं शरद पवार साहब का आभारी हूं, जिन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर एक अच्छा पत्र लिखा. संसद सत्र के दौरान भी मैंने सभी नेताओं से अपील की थी कि इस मामले में हमारी मदद करें."
उन्होंने आगे कहा, "मैंने 15 अगस्त को भी कहा था कि मुझे उम्मीद थी प्रधानमंत्री उस दिन हमारा वादा पूरा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हम वकीलों से बात कर रहे हैं क्योंकि यह मामला अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट में सुना जाएगा. अभी जो प्राइवेट पार्टियां इस केस में शामिल हैं, वही दलीलें रख रही हैं. अब हम वकीलों से चर्चा कर रहे हैं कि क्या इसमें कोई और रणनीति बनाई जानी चाहिए या नहीं."

