धौला कुआं BMW एक्सीडेंट केस- मुख्य आरोपी गगनप्रीत... ... Aaj ki Taaza Khabar: इंदौर हादसे से दहशत! भागते-भागते गिरते लोग, ट्रक ने रौंदी जिंदगी कई घायल, दो की मौत- पढ़ें 15 सितंबर की बड़ी खबरें
धौला कुआं BMW एक्सीडेंट केस- मुख्य आरोपी गगनप्रीत गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में किए कई खुलासे
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के अतिरिक्त DCP अभिमन्यु पोसवाल ने बताया कि धौला कुआं BMW हादसे की मुख्य आरोपी गगनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच की है और गगनप्रीत से पूछताछ भी की गई.
DCP ने बताया कि गगनप्रीत ने पीड़ित को 20 किमी दूर अस्पताल ले जाने के सवाल पर कहा कि कोविड के समय उसी अस्पताल ने उनका इलाज किया था. हादसे के बाद जब वह संभली तो देखा कि उनकी बेटी खून से लथपथ है और पति घायल हैं. ऐसे में उन्होंने ज्यादा सोचे बिना टैक्सी ड्राइवर से GTB नगर अस्पताल ले जाने को कहा.
गगनप्रीत गुरुग्राम की रहने वाली है और अपने पति के बिज़नेस में काम करती है. पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव एंगल को लेकर टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है. DCP ने कहा कि उन्हें घटना की सूचना पुलिस को देनी चाहिए थी और नजदीकी अस्पताल ले जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
पीड़ित नवजोत सिंह की पत्नी की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है. गगनप्रीत के पति के सिर में भी चोट है और वे अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से ओवरस्पीडिंग एंगल की जांच करेगी. पूछताछ में गगनप्रीत ने कहा कि उसे हादसा कैसे हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है. उनके अनुसार, वे गुरुग्राम जा रहे थे और अचानक झटके के बाद यह हादसा हो गया.

